पटना: बिहार के लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई मैच (IND vs BAN ODI) में उन्होंने दोहरा शतक बनाते हुए शानदार पारी को अपने नाम किया है. ईशान की इस जीत पर माता पिता, नवादा स्थित उनके पैतृक आवास में जश्न मनाया गया. बिहार समेत पूरा देश उनको बधाई दे रहा. इस जीत और शुभकामनाओं पर क्रिकेटर ईशान किशन ने देर रात एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लोगों की इन शुभकामनाओं पर आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि मैं जो महसूस कर रहा वो शब्दों में बयां नहीं कर सकता. इस प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.


ईशान का प्यार भरा संदेश


ईशान लिखते हैं कि मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता, लेकिन मैं कोशिश करूंगा. मैं प्यार, संदेशों, शुभकामनाओं से अभिभूत हूं. यह एक ऐसी पारी है जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी. एक ऐसा दिन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा और इन पलों को मैं हमेशा अपने साथ लेकर रहूंगा. हर एक चीज के लिए धन्यवाद. बता दें कि ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 बॉल पर 210 रन बनाकर विस्फोटक बल्लेबाजी की और दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने सहवाग और सचिन जैसे क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है. उनकी इस कामयाबी पर उनके माता पिता ने भी अपने आवास पर जश्न मनाया और केक कटिंग करते हुए खुशी बयां की है. बता दें कि ईशान वनडे में 200 रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.



मुख्यमंत्री समेत नेताओं ने दी है बधाई


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के कई दिग्गजों ने ईशान किशन की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है. उनकी मां ने कहा था कि वह इस मैच को नहीं देख रही थी. बेटा रन बना रहा था. जब वो लगातार अच्छे रन बनाने वाला लगा तो मैं टीवी के पास बैठ गई और उसकी पूरी बल्लेबाजी देखने लगी. ईशान के माता-पिता, दादी और दीदी ने भी उनके लिए प्यार भरा संदेश दिया. पूरा देश ईशान की इस कामयाबी को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. ईशान ने भी अपने अंदाज में सभी को शुक्रिया अदा किया है.


यह भी पढ़ें- Ishan Kishan: नवादा में ईशान किशन के घर में जश्न का माहौल, ODI में लगाया दोहरा शतक, दादी और दीदी ने कही ये बात