Pawan Singh: काराकाट लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने यहां से निर्दलीय ताल ठोककर इस सीट की तपिश बढ़ा दी है. वहीं, रविवार को क्रिकेटर आकाशदीप भी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के सपोर्ट में मंच साझा किया और भाषण दिया. इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. जिला प्रशासन ने आकाशदीप मतदाता जागरूकता के लिए आइकॉन के रूप में अधिकृत किया है.
इसके बावजूद पवन सिंह के राजनीतिक मंच पर एक प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आए हैं. जिसको लेकर विभिन्न दलों के लोगों ने आपत्ति जताई है और निर्वाचन आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
आकाशदीप रोहतास के हैं आइकॉन
आकाशदीप रोहतास जिला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए चलाए जा रहे अभियान के आइकॉन हैं. लोगों को अधिक से अधिक मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए प्रेरित करने करने के लिए जिला प्रशासन ने उन्हें जिम्मेदारी है. वहीं, इस बीच पवन सिंह के साथ आकाशदीप का मंच साझा करते हुए वीडियो वायरल हो गया है.
बता दें कि जिले में गलत अलग-अलग जगह पर क्रिकेटर आकाशदीप के कई पोस्टर लगाए गए हैं. जिला प्रशासन तथा निर्वाचन आयोग ने यह पोस्टर लगाया है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम न्यू स्टेडियम फसलगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्टेट आईकॉन गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आकाशदीप नजर नहीं आए. हालांकि उनकी बड़ी-बड़ी होर्डिंग परिसर में लगी रही.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी है. भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में उन्हें निष्कासित कर दिया है. उनकी लड़ाई एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह से हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2024: बक्सर में बीजेपी की प्रचार गाड़ी पर हमला, टूटा शीशा, भाजपा ने RJD पर लगाया आरोप