Chhath Puja: क्रिकेटर ईशान किशन की मां धूमधाम से करती हैं छठ पूजा, एबीपी न्यूज़ से बातचीत में वर्ल्ड कप को लेकर जताई ये इच्छा
Cricketer Ishan Kishan News: ईशान किशन की माता छठ व्रत करती हैं. बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए दोगुनी खुशी का क्षण है. छठ पर्व चल रहा है और कल वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है.
पटना: बिहार में सबसे खास त्योहारों में छठ महापर्व (Chhath Puja) माना जाता है. इसको लेकर पूरे बिहार में खास उत्साह देखने को मिलता है. इस दौरान बिहार आने वाली सभी ट्रेनों काफी भीड़ रहती है. लगभग सभी हिंदू परिवार इस पर्व को मनाते हैं. वहीं, इस पर्व को लेकर क्रिकेटर ईशान किशन (Ishaan Kishan) के माता-पिता से एबीपी न्यूज़ ने खास बातचीत की. ईशान किशन की माता छठ व्रत करती हैं. बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए दोगुनी खुशी का क्षण है. छठ पर्व चल रहा है और कल वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) का फाइनल मैच है. हम सात साल से छठ कर रहे हैं. छठी मईया से प्रार्थना है कि टीम इंडिया की कल बड़ी जीत हो और टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियन बने.
छठी मईया से प्रार्थना है कि कल टीम इंडिया जीत जाए- पिता प्रणव
क्रिकेटर ईशान किशन की मां सुचित्रा ने कहा कि मैं खुश हूं कि वर्ल्ड कप स्क्वाड में मेरे बेटे को जगह मिली. शुरुआती मैच में वो खेला भी. इससे और ज्यादा खुशी माता पिता के लिए और क्या हो सकती है? इस बातचीत के दौरान उन्होंने छठ का गीत गाकर भी सुनाईं. वहीं, ईशान के पिता प्रणव ने कहा कि छठी मईया से प्रार्थना है कि कल टीम इंडिया जीत जाए. बहुत खुश हूं कि छठ पर्व है और क्रिकेट का वर्ल्ड कप चल रहा है.
'ईशान अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ा है'
आगे ईशान के पिता ने कहा कि ईशान अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ा है. कोई गॉडफादर उसका नहीं था. बहुत मेहनत और ईमानदारी से प्रैक्टिस करता था. मेहनत करता था. उसके परफॉर्मेंस से हम लोग बहुत खुश रहते हैं. वहीं, जब पूछा गया कि क्या चाहते हैं कि कल बेटे को टीम में प्लेइंग इलेवन में मौका मिले तो उन्होंने कहा कि यह तो टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि किसको जगह मिलेगी और किसको नहीं मिलेगी.