मुजफ्फरपुर: जिले नगर थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी के बीच रविवार की शाम चाकूबाजी की घटना (Muzaffarpur Crime) हुई है. इस घटना में चाकू लगने से पति की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
मामला नगर थाना क्षेत्र के काली कोठी का है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पति- पत्नी को घर से बाहर निकाला और उसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. वहीं, पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला के शरीर पर चाकू के कई गंभीर निशान है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जांच में बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा- पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम बादल कपूर है जो शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. रविवार को भी शराब के नशे में आया था और झगड़ा के दौरान उसने चाकू से पत्नी और बच्चों पर हमला कर दिया. इस विवाद में दोनों घायल हो गए. चाकू लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में पति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर महेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में लेकर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'विलेन' बनी कांग्रेस तो नीतीश की निकल जाएगी 'हीरोगिरी', 'मिशन 2024' में लगने वाली है सेंध?