नालंदा: बिहार के नालंदा में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त के साथ ऐसा फ्रॉड किया कि उसे पुलिस अपने साथ थाना ले गई. केनरा बैंक में दोस्त के कहने पर प्रदीप कुमार ने अपना बैंक अकाउंट खोला. अकाउंट खोलने के बाद प्रदीप से दोस्त सोनी लाल ने डिटेल्स मांगा. दोस्त के कहने पर उसने बैंक की सारी डिटेल दोस्त को दे दी. डिटेल्स देने के बाद ही प्रदीप के अकाउंट में 23 लाख रुपये आ गए. इसके बाद फिर अचानक बैंक अकाउंट पूरा पैसा दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गया. प्रदीप कुमार के अकाउंट में रुपए आने और जाने की जानकारी थी मगर गंभीरता से उन्होंने नहीं लिया था. जब पुलिस उसे पकड़ने आई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
गिरफ्तारी के बाद पता चला दोस्त का फ्रॉड
बताया जाता है कि प्रदीप कुमार जिले के बेन थाना इलाके के नाथाचाक गांव का रहने वाले है. मामला तब उजागर हुआ जब फ्रॉड के मामले में प्रदीप कुमार को पुलिस ने बुधवार को बिहार शरीफ बाजार से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस को जांच पड़ताल के बाद पता चला कि प्रदीप के प्रिय मित्र सोनी लाल जो बगल के गांव का रहने वाला है, उसने ही अकाउंट में फ्रॉड का रुपया मंगाया था. इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी महीने में प्रदीप कुमार ने केनरा बैंक में बैंक अकाउंट ओपन किया था. इसी में 23 लाख रुपये फ्रॉड कर मंगाए गए थे.
फ्रॉड करके दोस्त हुआ फरार
इस पूरे मामले का तब पता चला जब बैंक मैनेजर के द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार के अकाउंट पर फ्रॉड के रुपये आए हैं. इसके बाद बिहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी. बुधवार को अकाउंट होल्डर प्रदीप को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला है कि फ्रॉड किया गया है. दोस्त सोनी लाल के कहने पर दोस्त प्रदीप कुमार ने केनरा बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था.फिलहाल दोस्त फरार है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में युवक की हत्या के बाद इलाके में बवाल, गुस्साए परिजनों ने की आगजनी, दोस्त पर मर्डर का आरोप