(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime News: दिल्ली में गैंगरेप के बाद फरार आरोपी मोतिहारी से गिरफ्तार, लड़की को ऑटो से लेकर हुआ था फरार
गिरफ्तार आरोपी उमालाल मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के पोखरा गांव का रहने वाला है जो दिल्ली में रहकर ऑटो चलाता था. उसके साथ को भी दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
मोतिहारीः देश की राजधानी नई दिल्ली में 27 अगस्त को गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद फरार एक आरोपी को पुलिस ने मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया है. मोतिहारी के कोटवा थाने की पुलिस ने आरोपी उमालाल उर्फ रवि उर्फ हिटलर को सोमवार को पकड़ा है. सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया मामला संदिग्ध है. मंगलवार को कोर्ट में आरोपी की पेशी होगी, फिर दिल्ली पुलिस रिमांड पर मांग करेगी.
बताया जाता है कि आरोपी उमालाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी युगल को चकमा दिया था और वह लड़की को ऑटो में लेकर अपने साथी के साथ फरार हो गया था. इसके बाद उसने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर युवती का गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. मामला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस हिटलर की तलाश में थी.
दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी दिल्ली पुलिस
उमालाल कोटवा के पोखरा गांव का रहने वाला है जो दिल्ली में रहकर ऑटो चलाता था. 27 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी युगल ने ऑटो चालक उमालाल से किसी लोकेशन तक पहुंचाने के लिए कहा था. रास्ते में ड्राइवर ने प्रेमी की आंखों में धूल झोंककर युवती को अगवा कर लिया. इसी दौरान वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया. फिर युवती को स्टेशन के पास लाकर घायल अवस्था में छोड़ दिया था. वहीं दूसरे आरोपी को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
दिल्ली से भाग कर अपने गांव आ रहा था उमालाल
बताया जाता है कि गैंगरेप के बाद उमालाल दिल्ली से भागकर मोतिहारी स्थित अपने गांव आ रहा था. दिल्ली से बस से लौटा. घर से कई किलोमीटर पहले बस से उतर पैदल खेत के रास्ते कोटवा के पोखरा गांव आ रहा था. इससे पहले ही कोटवा थाने की पुलिस गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा चुकी थी. घर पहुंचने के पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-
बिहारः एक साल में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त, तेजस्वी यादव ने NDA पर उठाए सवाल