(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime News: समस्तीपुर में बैंक एजेंट की पीट-पीटकर हत्या, देर शाम बाजार से लौट रहा था, रास्ते में बदमाशों ने घेरा
Murder in Samastipur: विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव की घटना है. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है.
समस्तीपुर: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हैं. समस्तीपुर में आए दिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस के दावे के बीच अपराधी अपने काम को अंजाम देने में जुटे हैं. मंगलवार की देर शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आलमपुर कोदरिया गांव निवासी रमेश कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है. बैंक एजेंट के साथ-साथ वह खेती का काम भी करते थे. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है.
इधर, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शुरुआती पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश कुमार स्थानीय मुखिया के साथ रहकर खेतीबारी के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के लिए एजेंट का काम भी करता था. वह देर शाम बाजार गया हुआ था. जब वह बाजार से लौट रहा था तो रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर लिया और पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया था.
उपचार के दौरान हुई मौत
बताया गया कि जब देर रात तक रमेश घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान वह बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है. रमेश ही घर का कमाने वाला सदस्य था. उसी से घर चलता था.
इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है और ना ही घटना का सही कारण का पता चल सका है. पुलिस अपने स्तर से अभी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Patna University Election 2022: चुनाव से पहले पटना यूनिवर्सिटी बना रणक्षेत्र, JDU प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़