बक्सर: डुमरांव अनुमंडल के वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव में बुधवार (24 मई) की सुबह एक शख्स ने अपनी बहन को गोली मार दी. अस्पताल लेकर लोग गए लेकिन महिला की मौत हो गई. महिला पेशे से शिक्षिका भी थी. पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. बुधवार की सुबह सुमेर सिंह ने जब गोली मारी तो आसपास के लोग हड़कंप मच गया. गोली लगने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग और घर के परिजन महिला को लेकर बक्सर सदर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी भाई फरार हो गया.
जमीन को लेकर हो रही थी बहस
मिली जानकारी के अनुसार, आथर गांव निवासी कविता देवी का बुधवार की सुबह अपने ही सगे भाई सुमेर सिंह से जमीन को लेकर आपस में बातचीत हो रही थी. इसी दौरान दोनों में तू-तू मैं-मैं होने के दौरान ही भाई सुमेर सिंह ने बहन पर गोली चला दी. गोली लगते ही बहन जमीन पर गिरकर छटपटाने लगी. इसके बाद लोग अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि सुमेर सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
बताया गया कि कविता चौगाईं प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आमसारी में प्रधान शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी. इस पूरे मामले को लेकर बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र में प्रातः सूचना मिली कि 55 वर्षीय महिला कविता देवी जो शिक्षिका भी थी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह गोली उनके भाई द्वारा मारने की बात सामने आई है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गोली मारने वाले की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी ने बताया कि सुबह 5:30 बजे संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. भाई द्वारा संपत्ति में हिस्सा मांगे जाने की बात बताई गई है. पिता द्वारा बंटवारा नहीं किया गया था. इसी विवाद को लेकर यह घटना हुई है. पूर्व में भी एक शिक्षक की हत्या हुई थी उसमें सुमेर सिंह जेल गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर छोटी को मार डाला, शव को 4 दिन घर में रखा, बाद में एसिड से जलाया