Crime in Bihar: गोपालगंज में सिपाही की नाले से मिली लाश, सिविल कोर्ट में थी ड्यूटी, 3 दिन से था लापता
Gopalganj News: पुलिस जवान का नाम अजीत कुमार है जो सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
![Crime in Bihar: गोपालगंज में सिपाही की नाले से मिली लाश, सिविल कोर्ट में थी ड्यूटी, 3 दिन से था लापता Crime News: Dead body of Policeman found in drain in Gopalganj, was missing from Last 3 days ann Crime in Bihar: गोपालगंज में सिपाही की नाले से मिली लाश, सिविल कोर्ट में थी ड्यूटी, 3 दिन से था लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/b1cfc303214ca9cb9b2ac9e921f2a7d91658998916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: तीन दिन से लापता पुलिस जवान की गुरुवार को नाले से लाश मिली. पुलिस जवान का नाम अजीत कुमार है जो सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गोपालगंज सिविल कोर्ट (Gopalganj Civil Court) में अजीत कुमार की ड्यूटी थी. लापता होने के बाद उसकी तलाश हो रही थी. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के जवान और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
सूचना मिलने के बाद गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि तीन दिनों से पुलिस लाइन का जवान लापता था. आज सुबह नाले से उसकी लाश मिली है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. शव मिलने के बाद मृतक जवान के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. परिवार के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: पहले पीटा... फिर शर्ट तक उतार दी, इसके बाद युवक को घसीटने लगे बदमाश, समस्तीपुर का VIDEO वायरल
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस लाइन के जवान अजीत कुमार की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है. मोबाइल का सीडीआर भी निकाला जा रहा है. मौत के पीछे के कारणों पर जांच हो रही है.
बता दें कि जवान अजीत कुमार गोपालगंज में जिला सुरक्षा बल के पद पर तैनात था. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया जाएगा. यहां पर पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस कप्तान की ओर से सलामी दी जाएगी. इसके बाद दाह- संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा से गाड़ी लेकर पटना गया था चालक, लौटने के दौरान रास्ते में हो गई हत्या, लूट ले गए बोलेरो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)