गया: बिहार के गया में बीते तीन दिनों से लापता दो बच्चियों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. अतरी थाना क्षेत्र के खीरी गांव की रहने वाली दो बच्ची 10 मार्च को अचानक गायब हो गई थी. रविवार को गांव के बाहर के कुएं से शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. शव मिलने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम जांच में जुट गई. घटना को लेकर तरह तरह के चर्चे हो रहे हैं.


दोनों बच्चियां सहेली थी


बताया जाता है कि गांव के रहने वाले पप्पू चौधरी और रामू चौधरी की बेटी दोनों सहेली थी. शुक्रवार की दोपहर अपने घर से खेत में घास काटने गई थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. देर शाम तक आस–पास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन हुई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. दोनों के परिजनों ने अतरी थाना में लापता की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद रविवार की सुबह पप्पू चौधरी की 10 वर्षीय बेटी सुहानी कुमारी और रामू चौधरी की 8 वर्षीय बेटी रौशनी कुमारी की हत्या कर शव गांव के बाहर के कुएं में फेंका मिला है. बताया जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शनिवार की देर रात कुएं में शव को फेंका गया था जिस पर रविवार को ग्रामीणों की नजर पड़ी है.


परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप


उधर, शव की सूचना पर अतरी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची. दोनों बच्चियों के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही. अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद दोनो को सकुशल बरामद किया जा सकता था. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Extramarital Love: बांका में 2 साल से दो बच्चे की मां से इश्क लड़ा रहा था प्रेमी, ग्रामीणों की पड़ी नजर, फिर बज गई शहनाई