हाजीपुर: वैशाली जिले के हाजीपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि परिवारिक विवाद में महिला ने चार बच्चे के साथ जहर खा लिया, जिससे सभी की मौत हो गई. मृतकों में पांच से 12 वर्ष तक के मासूम बच्चे हैं. वहीं, इस घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
बताया जाता है कि वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में पति रंजीत साहनी का अपनी पत्नी रिंकी कुमारी से किसी बात को लेकर विवाद था. गुरुवार की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. मृतकों में 32 वर्षीय महिला रिंकी कुमारी, उसका 12 साल का बेटा करण कुमार, 10 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी, सात वर्षीय बेटी सोनाली कुमारी और पांच साल की संध्या कुमारी शामिल है.
शरीर पर चोट के कई निशान
वहीं, रिंकी की चाची ने बताया कि लड़की के साथ मारपीट हुआ है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. उसके बाद उसे जान से मारा गया है. वहीं, उसके भाई भोला साहनी ने कहा कि जहर खिलाकर यही लोग मारा है. रात में मारपीट किया था. उसके बाद जहर खिलाकर मार दिया. यह हत्या है और यह हत्या घरवाला ही किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: गया में डबल मर्डर के बाद सनसनी, चाकू गोदकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, खेत में मिला शव
ससुराल पक्ष ने बताया सुसाइड
इस मामले में महिला के ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला खुद अपने बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर ली है. यह जांच का विषय था, लेकिन पुलिस पूरे मामले पर लीपा-पोती कर दी है और बिना पोस्टमार्टम के ही शव डिस्पोजल करने का आदेश दे दिया. इसपर पातेपुर थाना के पुलिसकर्मी सतिंदर पासवान ने बताया कि बड़ा बाबू बताएं कि दो-तीन लोग यहां पर मर गए हैं. यहां पहुंचे तो पांच लोग मरा हुआ था, जिसमें चार बच्चे हैं. पांचों का शव दाह संस्कार के लिए चला गया. वहीं, पोस्टमार्टम के सवाल पर सतिंदर ने कहा कि ये सब बड़ा बाबू ही जानेंगे.
पोस्टमार्टम के लिए दोनों परिवार ने ही किया था मना
इधर, SDPO महुआ पूनम केसरी ने फोन पर बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. फिर पति बिना खाना खाए ही लीची के बागान में रखवाली करने के लिए चला गया. इसी गुस्से से पत्नी अपने बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम को लेकर दोनों परिवार ने मना कर दिया था, जिसके बाद सहमति पत्र लिखकर अंतिम संस्कार के लिए शव भेज दिया गया. वहीं, कैमरे पर आकर लड़की पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है, इसपर एसडीपीओ महुआ ने कहा कि अभी तक ऐसी खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बिहार का एक ऐसा चचरी पुल जहां देना पड़ता है 'टोल टैक्स', बाइक से लेकर पैदल वालों तक के लिए रेट तय