छपरा: बिहार के छपरा में अपराधियों ने मंगलवार को शिक्षिका को स्कूल में घुसकर गोली मार दी. गोली लगते ही शिक्षिका बेहोश हो गई जिसके बाद आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. शिक्षिका की हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद फिर पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. शिक्षिका का नाम नमिता है जो शादीशुदा है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए. घटना छपरा के पानापुर प्रखंड की सतजोड़ा पंचायत के मुरा गांव की है.


ससुराल से चल रहा है विवाद


घटना की आशंका ससुराल से विवाद को लेकर जताई जा रही है. नमिता की शादी नगरा प्रखंड के तुजारपुर पंचायत के पटेरा गांव स्थित चंदेश्वर सिंह के पुत्र मनजीत सिंह के साथ हुई थी. छह महीने तक भी शादी टिक नहीं पाई और ससुराल वालों से विवाद के कारण आपस में मुकदमे भी चल रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के बाकी शिक्षक और प्रधानाध्यापक मैट्रिक की परीक्षा की ड्यूटी में थे. शिक्षिका नमिता कुमारी स्कूल में अकेली थी. घटना के पहले दो बाइक सवार कार्यालय में पहुंचकर नमिता से बातचीत करने लगे और थोड़ी देर बाद दूसरी बाइक पर दो अन्य व्यक्ति आए और शिक्षिका के सीने में गोली मारकर चारों व्यक्ति फरार हो गए.


साजिश के तहत बेटी को मारी गई गोली 


शिक्षिका के पिता का कहना है की ससुराल से विवाद के कारण मेरी बेटी को साजिश के तहत गोली मारी गई है. नमिता की शादी 2010 में ही हो गई थी. उसे एक 10 साल का पुत्र भी है जो दिल्ली के निजी विद्यालय में पढ़ाई करता है. नमिता की बहन बबीता का भी कहना है कि इसके पहले भी शिक्षिका का बाइक से किसी ने पीछा किया था जिसे वह पहचान नहीं पाई. पुलिस का कहना है कि शिक्षक की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है. बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. धनंजय कुमार बता रहे हैं कि बीपी को कंट्रोल करने का उपाय किया जा रहा है. सीटी स्कैन में गोली का पता चलेगा कि इंटरनल ब्लीडिंग है. हालत नाजुक है. फिलहाल उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Holi 2023: बिहार में यहां खेली जाती अनोखी होली, गजब है परंपरा, बांस की छतरी के नीचे लोग करते हैं ये काम