Crime News: जमुई में पति ने प्रेम विवाह में हुई बच्ची की कर दी हत्या, पहले से था शादीशुदा, पहली पत्नी संग मिलकर दिया जहर
Jamui News: साल 2020 में आरोपी पति ने प्रेम में एक हरियाणा की महिला से विवाह किया था. महिला को बाद में पता चला कि वो पहले से ही शादीशुदा है. बच्ची बीमार थी. पुलिस दोनों को ढूंढ़ने में लगी.
![Crime News: जमुई में पति ने प्रेम विवाह में हुई बच्ची की कर दी हत्या, पहले से था शादीशुदा, पहली पत्नी संग मिलकर दिया जहर Crime News: Husband Kills Her Second Wife Daughter in Jamui of Bihar As he Was Already Married ann Crime News: जमुई में पति ने प्रेम विवाह में हुई बच्ची की कर दी हत्या, पहले से था शादीशुदा, पहली पत्नी संग मिलकर दिया जहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/3d708c802fb1ba4ec06c4a729e50a7291679377925453576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के जमुई में एक माता पिता ने अपने छह महीना की बेटी की हत्या कर दी. बताया गया कि उसने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर उस समय हत्या कर दी जब मासूम सर्दी खांसी की मामूली बीमारी से परेशान थी. वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए शव को अपने घर से 10 किलोमीटर दूर जंगल में जाकर जमीन के नीचे दबा दिया ताकि किसी को इसकी भनक न लगे. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक बच्ची की मां ने इस आशय को लेकर बरहट थाना में अपने पति और उसकी पहली पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
बीमार थी बच्ची तो दवा में मिला दिया जहर
आवेदन में वादिनी निशा देवी ने बताया कि बीते आठ मार्च को वह अपनी बच्ची और पति शंभू यादव के साथ ससुराल बरहट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव आई. यहां आने के बाद उनकी बेटी को मामूली सर्दी खांसी हुई. बच्चे को दिखाने और दवा देने के नाम पर उनके पति और उनकी सौतन मिलकर दवा में जहर मिलाकर पिला दिया जिस कारण बेटी की मौत हो गई. तब आनन-फानन में पति और उनकी सौतन ने बेटी को जंगल में ले जाकर कहीं दफना दिया. बेटी की हत्या करने के बाद वादिनी द्वारा 16 मार्च को बरहट थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने आरोपी को पकड़ने के लिए एस आई विनय कुमार, प्रशिक्षु एस आई निशा कुमारी और सुमन कुमारी और दल बल के साथ आरोपी को पकड़ने उसके गांव में दबिश दी तो आरोपी अपनी पहली पत्नी के साथ फरार हो गया. तब गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को आरोपी को पांडो बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए शव को कुकुर झप डैम के निकट जंगल से बरामद किया है.
महिला ने प्रेम प्रसंद में की थी शादी
बरहट थाना में वादिनी निशा देवी ने बताई की वह 2020 में आरोपी शंभू यादव के साथ प्रेम प्रसंग के बाद शादी की थी. वह मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थी और दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहा करती थी. उसके घर के सामने ही शंभू भी रहा करते थे जो ऑटो चलाया करते थे. लॉकडाउन के दौरान दोनों में घनिष्ठता बढ़ी और उसने शादी कर ली. दोनों की छह माह की एक बेटी थी. उन्हें नहीं पता था कि शंभू पहले से शादीशुदा था और उन्हें दो बच्चे भी थे.
पति पहले से था शादीशुदा
अपने पति के साथ गांव आने पर पता चला कि वो शादीशुदा था. बावजूद वह अपने पति के साथ गांव आया जाया करती थी. होली पर्व पर वह अपनी बच्ची को लेकर पति के साथ ससुराल आई थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस पति के साथ रहने के लिए उसने सात फेरे लिए, पति निर्ममतापूर्वक अपनी बच्ची की हत्या कर देगा. घटना के बाद उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
पुलिस कर रही छापेमारी
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान और उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सौतेली मां को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)