अररिया: बिहार के अररिया में पूर्व मुखिया पिता ने अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कमलदाहा पंचायत के वार्ड नंबर नौ की है. रविवार की रात मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. बेटे को मारने का आरोप कमलदाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सह सेवानिवृत्त सैनिक अनवर आलम पर लगा है. बताया गया कि पिता और पुत्र में भूमि विवाद को लेकर काफी समय से कहासुनी चल रही थी. रविवार की रात मृतक बेटे की सौतेली मां से भी इस मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद गुस्से में पिता ने बेटे पर गोली दाग दी.


जमीन को लेकर चला आ रहा था विवाद


मृतक की पहचान अन्नू आलम उम्र 33 साल के रूप में हुई है. उधर, विवाद के बाद गोली की आवाज सुनते ही घरवाले दौड़े तो देखा कि अन्नू के सीने में गोली लगी हुई थी और वह बेहोश हो गया था. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष विमल कुमार मंडल समेत अन्य दलबल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इधर, गोली मारने के बाद पिता पूर्व मुखिया फरार हो गया था. 


सौतेली मां से कहासुनी के बाद पिता ने चलाई गोली


बताया जाता है कि अनवर आलम ने तीन राउंड फायरिंग की है जिसमें दो गोलियां दीवार पर और एक बेटे को लगी जिससे उसकी मौत हो गई. अन्नू के बड़े भाई जाफर आलम ने बताया कि कुछ दिनों से घर पर जमीन के बंटवारे को लेकर पिता और छोटे भाई में विवाद चल रहा था. रविवार को भी इसी बात पर सौतेली मां बीबी सकीना से कहा सुनी हो गई जिसके चलते गुस्से में आकर पिता ने गोली चलाई और भाई की हत्या कर दी. 


तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल


अन्नू की शादी लगभग 11 साल पहले पूर्व ग्राम गरैया में बीबी चांदनी से हुई थी. शादी के बाद उसे तीन बेटी हुई. बड़ी बेटी अरीबा 10 वर्ष, अरिका आठ साल, अलीजा छह साल की है. पिता की मौत की खबर से बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं आरोपी पूर्व मुखिया ने दो निकाह किया था. जिस महिला से कहासुनी में गोली चली है वह अन्नू की सौतेली मां है. सगी मां का 2019 में बीमारी के कारण निधन हो गया था तो बाद में पिता ने दूसरा निकाह कर लिया.


पुलिस कर रही जांच


इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. आरोपी फरार पिता की खोजबीन की जा रही है. हत्या की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर वैधनाथ शर्मा, विश्वजीत कुमार सिंह, ताराबाड़ी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर,कुआडी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार, सिकटी थाना से पुअनि अगमलाल पांडे और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर बने हैं. लोग हंगामा न करें इसलिए माहौल का जायजा ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस की डूब सकती है लुटिया! अभी से संकेत खराब | Inside Story