Crime News: बेगूसराय में अपराधियों ने व्यवसायी को दागी 5 गोलियां, दुकान पर मांग रहे थे रंगदारी, इलाज के दौरान मौत
Begusarai Murder: घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र रोड स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बाइक से आए अपराधियों ने दुकान में घुसकर दस राउंड फायरिंग की है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी की हत्या कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग होते ही स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी दुकानदार दुकान की शटर गिरा कर अपराधियों के भय से भाग खड़े हुए. इसके बाद सभी बदमाश भी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. लहूलुहान हालत में घरवालों ने आनन-फानन में व्यवसायी को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र रोड स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की है. लोगों ने बताया कि कुल 10 राउंड फायरिंग हुई है जिसमें उनको पांच गोली लगी है.
दुकान पर पहुंचकर बदमाश मांगने लगे रुपये
उधर, अस्पताल में मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों की चीत्कार सुनकर लोग सकते में पड़ गए हैं. स्थानीय दुकानदारों में काफी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. लगभग 37 वर्षीय मृतक कृष्णा कुमार राजेंद्र रोड के रहने वाले श्याम सुंदर लोहारिका के पुत्र थे. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णा अपना दुकान बंद कर रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से दो अपराधी दुकान पर आ धमके और रुपये की मांग करने लगे. भयभीत दुकानदार जब गल्ले से रुपये निकालने लगा तभी दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
व्यवसायी को दागी पांच गोलियां
बताया कि बदमाशों द्वारा लगभग आठ से 10 बार फायरिंग की गई. व्यवसायी के शरीर में कुल पांच गोली दाग दी गई. गोली लगते ही कृष्णा कुमार सड़क पर गिर पड़े और घायल अवस्था में जमीन पर तड़पने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी उसके ऊपर दिनदहाड़े हमला किया गया था उस दौरान इलाज में उनकी जान बच गई थी.
इस घटना के बाद दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की जानकारी फुलवरिया थाना पुलिस को दी गई. वह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा. एसपी योगेन्द्र कुमार ने फोन पर बातचीत में बताया कि घटना की जानकारी मिली है. त्वरित करवाई करते हुए दो टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.