भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति रामदीन यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. घटनाक्रम में दो लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. बताया गया कि पता पूछने के दौरान ही कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. शोर होने लगा तो लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा.


एक बदमाश को लोगों ने दबोचा


घायल रामदीन की पत्नी नीलम देवी का कहना दो बाइक सवार युवक रामदीन के सीमेंट बालू के दुकान पर पहुंचे और भागलपुर जाने का पता पूछने लगे. काउंटर से निकलते ही दोनों बदमाशों ने रामदीन पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग दौड़े कर पहुंचे और एक बदमाश को धर दबोचा. हालांकि दूसरा मौका देखते ही फरार हो गया जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने बदमाश की जमकर पिटाई की है.


पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज


उधर, घायल को आनन फानन में सुल्तानगंज ले जाया गया जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिले के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आनंद कुमार, डीएसपी सदर अजय कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर गौरव कुमार अपने दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान दर्ज कराया. एसएसपी ने कहा कि घायल का इलाज चल रहा है.  घटनाक्रम को देखते हुए प्रथम दृष्टिया आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है. जबकि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. पुलीस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: बांका में 6 साल से रिलेशन में था प्रेमी जोड़ा, युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा उसके घर, ग्रामीणों ने कर दिया खेल