Crime News: आरा में जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, शादी में फरमाइशी गीत पर डांस को लेकर हुआ था बवाल
Arrah Junior Engineer Murder: मामला सोमवार रात का है. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में शादी समारोह था. 23 साल का युवक वाराणसी से कुछ दिन पहले ही विवाह अटैंड करने आया था.
आरा: भोजपुर में शादी समारोह में नाच गाने के दौरान हुए विवाद में रेलवे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप बगल के गांव के कुछ युवकों पर लगाया जा रहा है. घटना जिले कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में सोमवार की देर की है. जूनियर इंजीनियर को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद बारातियों और सरातियों के बीच अफरा–तफरी का मच गई. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.
फरमाइशी गाने को लेकर बवाल में हत्या
मृतक जूनियर इंजीनियर की आंख के बाएं तरफ गोली के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम के दौरान एक प्लेट भी बरामद किया गया है. मृतक की पचान कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव निवासी उमेश कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भास्कर के रूप में हुई है. मृतक जूनियर इंजिनियर के मौसा देव कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव से जगतपुर पकड़ी गांव गया था, जहां जगतपुर पकड़ी निवासी अजय सिंह की बेटी की शादी थी. शादी के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जनवासा में बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच का इंतजाम था. नाच के दौरान ही स्टेज पर चढ़ने और फरमाइशी गीत पर डांस को लेकर दो गांवों के लड़कों के बीच विवाद हो गया.
मारपीट के बाद फायरिंग
विवाद के दौरान पहले शामियाना में मारपीट हुई, फिर बाद में बंदूकें भी तन गईं. विवाद शांत होता इसके पहले ही हथियारबंद तत्वों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें गोली लगने से रेलवे में तैनात अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद बारातियों और सरातियों में अफरा तफरी मच गई. अभिषेक मुगलसराय डिवीजन के बनारस में रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. इधर, कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया की सोमवार देर रात जगतपुर पकड़ी गांव में आरा के मझौआ से बारात आई थी. नाच देखने के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान हथियारबंद बदमाश ने अभिषेक को गोली मारकर हत्या कर दी.
मई में होनी थी अभिषेक की शादी
बताया जा रहा है कि मृतक अभिषेक सिंह दो दिन पहले ही वाराणसी से छुट्टी लेकर आए थे. वो दो भाइयों में बड़े थे और उनकी शादी को लेकर भी बात चल रही थी. उनका किसी से कोई झगड़ा और विवाद नहीं था. अभिषेक के पिता उमेश कुमार सिंह रोहतास के बिक्रमगंज में बिहार पुलिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. मां बबीता देवी कन्या प्राथमिक विद्यालय, पकड़ी गांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. अपने दो भाई अमन सिंह से बड़े थे अभिषेक. एक साल पहले रेलवे के जूनियर इंजीनियर में नौकरी में बहाल हुए थे और मई में शादी होने वाली थी.
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़ी ग्राम के अजय सिंह के यहां मझौरा गांव से बारात गई थी और उस बैरात में कुछ प्रोग्राम था. उसी प्रोग्राम में स्थानीय युवकों और बारातियों के बीच विवाद हुआ. विवाद के उपरांत भागदौड़ के क्रम में स्थानीय युवक भागने लगे और भागने के क्रम में गोली चलाई गई. जो अभिषेक सिंह नामक व्यक्ति को लगी. उसकी मौत हो गई. गोली चलाने वाले युवक और उनके साथियों को चिह्नित कर लिया गया है. छापामारी के लिए टीम क्षेत्र में निकल चुकी है और बहुत जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.