आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुमटी स्थित आउटर सिग्नल के समीप अप लाइन पर उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही आरा जीआरपी थाना और नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव निवासी साहेब चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र चौधरी के रूप में की गई है. वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था.


इस पूरे मामले में युवक के पिता साहेब चौधरी ने बताया कि जितेंद्र रविवार की शाम करीब सात बजे घर से खाकर निकला था. इसके बाद उसे कई बार कॉल किया गया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. रात के करीब 11 बजे उधर से कॉल किया लेकिन उससे कोई बात नहीं हो पाई. शख्स ने अपने भाई से फोन पर बात की थी और कहा था रिकॉर्ड करने के लिए जिसे पुलिस को दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Watch: आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को बताई 'हैसियत', कहा- जब मैं IAS था तो आप सड़क पर घूम रहे थे


दो लोगों पर हत्या करने का आरोप


बताया जाता है कि गांव के ही दो व्यक्ति को उसने जमीन खरीद बिक्री संबंधित पैसा दिया था. जब अपना पैसा मांगने गया था तो उनके बीच कहासुनी हुई थी. इसको लेकर उन लोगों से अनबन चल रहा था. इस मामले में दोनों व्यक्तियों पर गोली मारकर हत्या करने और उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया गया है. कहा जा रहा है कि शरीर से कोई बुलेट नहीं मिला है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.


घटना की सूचना पाकर भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु आरा सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों से जानकारी ली. एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि जितेंद्र चौधरी नाम के युवक का शव रेलवे ट्रैक पर आज सुबह मिला है. शुरू में लगा कि ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुआ है, लेकिन छानबीन की गई तो पता चला कि हत्या की गई है. बताया कि हत्या कैसे हुई है और क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अभी छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने दिया इस्तीफा, दो और नेताओं का नाम लेकर अब BJP ने दी ये प्रतिक्रिया