आरा: सोमवार की शाम आरा शहर के अलग-अलग इलाके में एक घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या हो गई. पहली घटना नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की है जबकि दूसरी घटना नगर थाना के बरहबतरा मोहल्ले की है. एक घंटे के अंदर दो हत्याओं से हड़कंप मच गया. अभी जिले के स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शहर में एक घंटे में दो और हत्याएं हो गईं. हालांकि किशोर की हत्या मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पटना जाने के क्रम में बुजुर्ग की मौत
पहली घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में बाइक सवार बदमाश आए और रिटायर्ड शिक्षक शिव कुमार राय (70 साल) को घर में घुस कर गोली मार दी. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग गए. गंभीर हालत में परिजन शिव कुमार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकत्सकों ने प्राथमिकी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान रास्ते में वृद्ध ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही आरा एएसपी हिमांशु, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह अन्य पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे. आरा एएसपी हिमांशु ने शिव कुमार राय के परिजनों से घटना की जानकारी ली. बताया गया कि सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाश आए और दरवाजे को खटखटाया. जैसे ही शिव कुमार राय खिड़की के पास आए तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
छुरा मारकर किशोर की हत्या
दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बरहबतरा मोहल्ला की है जहां किशोर की छुरा मारकर हत्या कर दी गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ा. सूचना मिलते ही आरा एएसपी हिमांशु, टाउन थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छुरा को भी बरामद किया है. किशोर आरा टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा मोहल्ला निवासी मो. इरशाद का 15 वर्षीय पुत्र मो. सैफ आलम उर्फ राजा है.
किशोर के पिता मो. इरशाद ने बताया कि वह घर के पास ही नास्ते की छोटी सी दुकान चलाते हैं. सोमवार की शाम सैफ करीब सात बजे दुकान से उठकर अपने कुछ दोस्तों के साथ मोहल्ले में ही खेत में गया था. उनके बीच कुछ विवाद हुआ और उसे छुरा मार दिया गया. मो. इरशाद ने मोहल्ले के ही डालडा नाम के व्यक्ति के पुत्र पर छुरा मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
छुरा क्यों मारा गया है इसका कारण पता नहीं चला है. एएसपी हिमांशु ने बताया कि इसकी सूचना मिली कि दोस्तों के बीच हुए विवाद के बाद छुरा मारा गया है. पीड़ित परिजनों से जब बात की गई तो उन्होंने एक नाम बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है. छुरा भी बरामद कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Madhubani News: मधुबनी में हथियार लेकर हत्या करने पहुंच गए तीन युवक, लोगों ने बंधक बनाकर कबूल कराया जुर्म