बक्सर: बिहार के बक्सर में रविवार की अहले सुबह जमीन बंटवारे को लेकर चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी. घटना ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र जयपुर गांव की है. दोनों एक ही मकान में रह रहे थे. आपसी बंटवारे को लेकर चाचा ने अपने सगे भतीजे पर ही हमला कर दिया. उधर, गोली लगने के बाद लोग घायल अवस्था में युवक को आरा ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भूमि विवाद का मामला एसडीओ कोर्ट में भी चल रहा था.
जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा थाएसडीओ
मृतक की पहचान ब्रह्मपुर प्रखंड के जयपुर ग्राम निवासी पप्पू पांडे के रूप में हुई है. उसका अपने चाचा तारक पांडे से घर के आंगन का विवाद एसडीओ कोर्ट में चल रहा था. आज सुबह आंगन के बंटवारे को लेकर झगड़े की शुरुआत होने के बाद चाचा ने अपने भतीजे पप्पू पांडे को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि पप्पू की मई में शादी होनी थी. इस मामले में फोन पर डुमराव एएसपी सह डीएसपी राज ने बताया कि इन लोगों का पुराना विवाद था, जो एसडीओ कोर्ट में चल रहा था. इसी को लेकर आपस में झगड़ा होने के दौरान पप्पू पांडे नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई है.
मुख्य आरोपी फरार
इस पूरे मामले में पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपी राम अयोध्या पांडे को गिरफ्तार किया है. तारक पांडे गोली मारने वाले मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. वहीं 315 बोर की एक राइफल और बंदूक, 315 बोर की 19 कारतूस, 315 बोर की 45 खोखा के अलावा 765 पिस्टल कारतूस और 4 लाख 10 हजार रुपये बरामद किया है. बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर इस वक्त कैंप कर रही है. हालांकि पुलिस इस घटना में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में जयमाला के बाद दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन का हाथ पकड़ा, सात फेरे लेने से मुकरी लड़की, टूट गई शादी