(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: गोपालगंज कोर्ट में फायरिंग करने वाले बदमाश पर पुलिस अभिरक्षा में चली गोली, मचा हड़कंप
Gopalganj News: गोपालगंज सिविल कोर्ट में अपराधी विशाल सिंह पर फायरिंग करने वाले सुरेश सिंह पर पुलिस अभिरक्षा में गोलीबारी हुई. अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की.
Bihar News: गोपालगंज सिविल कोर्ट में अपराधी विशाल सिंह पर फायरिंग करने वाले सीवान के गिरफ्तार बदमाश सुरेश सिंह पर पुलिस अभिरक्षा में गोली चली है. अपराधियों की फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बची है. वहीं, सुरेश सिंह के पैर में गोली लगी है. घटना शुक्रवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास की है. घायल अपराधी सुरेश सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है, जहां से डॉक्टरों की टीम ने बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंम मच गया है.
हमले में पुलिस के जवान बाल-बाल बचे
बताया जाता है कि नगर थाने की पुलिस टीम सिविल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह को लेकर छापेमारी करने के लिए निकली थी. इसी बीच रात में तकरीबन 2:20 बजे के आसपास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पुलिस की वाहन पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए, लेकिन अपराधी सुरेश सिंह के पैर में गोली लग गई.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल में पहुंचे और घायल अपराधी से पूछताछ की. एसपी ने कहा कि घायल सुरेश सिंह जेल में बंद अपराधी मनु तिवारी और शंभू सिंह के लिए काम करता था. दोनों के इशारे पर जेल से पेशी के लिए कोर्ट में आया विशाल सिंह पर सुरेश सिंह ने फायरिंग की थी. आगे एसपी ने कहा कि अपराधियों की मंशा विशाल सिंह की हत्या या छुड़ाने की थी. इसकी जांच की जा रही है. वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: संजीव हंस के पास है करोड़ों की अकूत बेनामी संपत्ति, IAS को किसने दी मर्सिडीज कार गिफ्ट?