Bihar News: समस्तीपुर में नकली पुलिस बनकर ठग करता था वसूली, पुलिसिया रौब दिखाकर चालकों के साथ करता था मारपीट
Samastipur News: शातिर अपराधी की पहचान गोपालगंज जिला के थावे निवासी कन्हैया उपाध्याय के रूप में हुई है. वाहन चालक की सूचना पर पुलिस ने एसआईटी गठित कर बदमाश को गिरफ्तार किया.
समस्तीपुर: जिले में अपराधी नकली पुलिस बनकर लूटने की घटना को अंजाम (Samastipur News) दे रहे थे. वर्दी के डर से लोग अपराधियों को पैसे भी दे देते थे. पुलिस ने इसका खुलासा किया. इस मामले का खुलासा बुधवार को एसपी विनय तिवारी ने प्रेसवार्ता करते हुए एक शातिर को जेल भेज दिया है. एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शातिर की पहचान गोपालगंज जिला के थावे निवासी कन्हैया उपाध्याय के रूप में हुई है. सड़क पर गाड़ी रोककर आते-जाते पिकअप वाहन चालक से अवैध वसूली करता था. साथ ही पुलिसिया अंदाज में रौब दिखाकर वाहन चालक के साथ कभी-कभी वह मारपीट भी किया करता था.
चालक से कागजात की मांग करता था वसूली
मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 मई को मथुरापुर ओपी क्षेत्र में कन्हैया फर्जी पुलिस बनकर सड़क पर गाड़ी रोककर आते-जाते वाहन चालक से सीट बेल्ट अन्य कागजात की मांग कर रहा था. वहीं, कागजात और अन्य चीजों की कमी होने पर चालक से वसूली करता था. साथ ही पुलिसिया अंदाज में रौब दिखाकर पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट भी करता था.
एसआईटी गठित कर पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
वहीं, इसको लेकर जब एक वाहन चालक को नकली पुलिस होने पर शक हुआ तो पीड़ित ने इसकी सूचना मथुरापुर ओपीथाना की पुलिस को दी. मामल संज्ञान में आने के बाद हरकत में पुलिस आई. समस्तीपुर की पुलिस ने एसआईटी गठित कर गोपालगंज जिले के थावे इलाके में छापेमारी कर शातिर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से 89 हजार लूट की राशि और बाइक की चाभी भी बरामद की है. वहीं, पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जनता बेहाल लेकिन BJP हो गई माला माल...', मोदी सरकार के 9 साल पर RJD ने कविता के जरिए कसा तंज