बिहारः फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले 5 दिन के अंदर किए गए गिरफ्तार, लूट की कुछ राशि भी बरामद
26 मई को संतोष कुमार कलेक्शन के रुपयों को जमा करने के लिए जा रहे थे कार्यालय.गुगलपुरा बांध के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम.
![बिहारः फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले 5 दिन के अंदर किए गए गिरफ्तार, लूट की कुछ राशि भी बरामद criminals arrested within five days in loot of finance company employee some amount of robbery recovered ann बिहारः फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले 5 दिन के अंदर किए गए गिरफ्तार, लूट की कुछ राशि भी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/289ac5ff9ccb00ca45410673c205c968_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगाः लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मोहल्ला में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटे गए दो लाख 25 हजार रुपये के मामले का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूट की कुछ राशि भी बरामद की गई है. सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि 26 मई को फाइनेंस कंपनी के कर्मी संतोष कुमार से लूट की गई थी.
कलेक्शन सेंटर जाने के दौरान लूटी थी राशि
बताया जाता है कि संतोष कुमार कलेक्शन के रुपयों को जमा करने के लिए एकमी घाट के राजेंद्रपुर मोहल्ला स्थित कार्यालय में जा रहे थे. इसी दौरान गुगलपुरा बांध के समीप एक अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर संतोष से दो लाख 25 हजार रुपया व मोबाइल लूटकर फरार हो गए. अनुसंधान के क्रम में रास्ते में लगी सीसीटीवी, गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से कांड में शामिल अपराधियों की पहचान हुई. इसके बाद रौशन ठाकुर, पप्पू सहनी, सुबोध राय उर्फ दत्ता सहित नेपाली पासवान को गिरफ्तार किया गया.
पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने लूट के 39 हजार रुपये, तीन मोबाइल, एक बाइक, एक चाकू और तीन कारतूस को बरामद किया है. शेष राशि की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है. ये लोग कई बार जेल भी जा चुके हैं. इस घटना के उद्भेदन में टेक्निकल सेल की टीम ने भी काफी मदद की है जिसको लेकर इन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
पटना: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी से लूटे छह लाख रुपये, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)