आरा: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों में थाने के ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर नहर के पास की है, जहां गुरुवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने सिकरहट्टा थाना के प्राइवेट ड्राइवर को गोली मार दी. गोली ड्राइवर के दाहिने पैर के जांघ पर मारी गई है, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. फिलहाल जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


अपराध की सूचना पाकर पहुंची थी पुलिस


जख्मी ड्राइवर की पहचान सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी पशुराम सिंह के 27 साल के बेटे सोनू कुमार उर्फ नीलेश कुमार के रूप में की गई है. वह करीब तीन सालों से सिकरहट्टा थाना में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में काम करता है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहपुर नहर के समीप बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधी घर लूटने की योजना को लेकर मंडरा रहे हैं.


सूचना पाकर स्थानीय थाना की गश्ती ड्यूटी पर तैनात एसआई अरविंद कुमार, तीन होमगार्ड जवान विजय सिंह, पुरुषोत्तम राय, राम कुमार एवं वो फतेहपुर नहर के समीप पहुंचे. तभी पुलिस को देखकर दो अपराधी भाग गए. जबकि पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया.


गोली लगने से बह गया था काफी खून


उसी पकड़े गए अपराधी ने प्राइवेट ड्राइवर के दाहिने पैर में गोली मार दी और फरार हो गया. गोली लगने से वो जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे पुलिस कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. इधर, इलाज कर रहे सर्जन ने बताया कि गोली लगने से खून काफी बह गया था और उसका शरीर पूरा उजला पड़ गया था. ऐसे में ब्लड चढ़ाने के बाद उसका ऑपरेशन किया गया. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: रात में आया फोन तो प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी, पहुंचने पर हो गया 'कांड', जानें पूरा मामला


बक्सर की 'ठग कंपनी': विदेश भेजने के नाम पर युवकों को फंसाया, लाखों रुपये लिए और दुबई ले जाकर जंगल में छोड़ा