घर में घुसकर अपराधियों ने वकील के बेटे पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पलंग के नीचे छुपकर बचाई जान
घटना के संबंध में जख्मी युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा पटना में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है और भाड़े पर ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो चलवाने का काम करता है. इस काम की देखरेख आरोपी करता था.
![घर में घुसकर अपराधियों ने वकील के बेटे पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पलंग के नीचे छुपकर बचाई जान Criminals broke into the house and fired bullets on the lawyer's son, saved his life by hiding under the bed ann घर में घुसकर अपराधियों ने वकील के बेटे पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पलंग के नीचे छुपकर बचाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17194738/download_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार के आरा में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव का है, जहां बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने घर में सो रहे अधिवक्ता के बेटे को गोलियों से भून दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में आननफानन उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी अनुसार जख्मी युवक सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश्वर सिंह उर्फ अटल बिहारी सिंह का बेटा ओम प्रकाश सिंह है. जख्मी युवक को चार गोली लगी है. घटना के संबंध में जख्मी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उसका तीन ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो किराए पर चलता है, जिसकी पूरी देखरेख गांव का ही एक युवक करता था.
चचेरे भाई के साथ सोया हुआ था घायल
छह महीने पहले पैसों की हेराफेरी के विवाद में जख्मी ने उसे काम से हटा दिया था. इस बात से नाराज युवक ने जख्मी को जान से मारने की भी धमकी दी थी. इसी क्रम में मंगलवार की रात वह अपने चचेरे भाई धनंजय सिंह के साथ कमरे में सोया था. इसी दौरान गोलू कुमार नामक युवक आया और उसे तबातोड़ चार गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल के पिता ने कही ये बात
इधर, घटना के संबंध में जख्मी युवक के पिता अटल बिहारी सिंह ने बताया कि उनका बेटा पटना के सरिता बाग में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है और भाड़े पर ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो चलवाने का काम करता है. इस काम की देखरेख आरोपी करता था. रविवार को घायल निजी कारणों से आरा आया था, जहां उसके साथ ये घटना हो गई.
वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह की मानें तो जख्मी की स्थिति काफी चिंताजनक है. वे ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा समेत BJP-JDU के 12 नेता बने MLC, राज्यपाल ने किया मनोनीत सदन में CM नीतीश के मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ की 'बदतमीजी', कहा- 'ज्यादा व्याकुल मत होइए'![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)