बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी दिनदहाड़े हत्या, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत का है, जहां सोमवार को सड़क निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों से अपराधियों ने बीस लाख रुपये के रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर से जान से मार देने की धमकी दी.
बता दें कि रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे सभी कर्मी सहम गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. दरअसल, जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी लाखों की लागत से नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत तक सड़क निर्माण करवा रही है.
इसी क्रम में सोमवार को जब कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी जेसीबी से मिट्टी काटकर सड़क की भराई कर रहे थे, उस वक्त एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे. कर्मचारियों की मानें तो अपराधियों ने कहा कि कंपनी के मालिक से कहकर कल तक बीस लाख रुपए पहुंचा दें, नहीं तो यहां सबकी हत्या कर दी जाएगी.
इस संबंध में कंपनी के मुंशी गोपाल कुमार ने बताया कि पहले अपराधी पहुंचे और जेसीबी को साइड करने को कहा. जेसीबी ड्राइवर ने जैसे ही जेसीबी साइड की, उनमें से एक अपराधी उतर गया और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. फिर रंगदारी की मांग के साथ कंपनी के कर्मियों पर पिस्तौल तान दी.
मुंशी की मानें तो अपराधियों ने जल्द पैसे दे देने को कहा. ऐसा नहीं होने पर सबकी हत्या कर देने की बात कही. इधर, कंपनी के साइट इंचार्ज राजकुमार राय ने बताया कि कंपनी के कर्मियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.