Watch: चंद सेकेंड में पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए अपराधी, रोहतास का ये Video देख चौंक जाएंगे आप
डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नील कोठी में होटल रूद्राक्ष बी के नजदीक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार अपराधियों ने शख्स से दो लाख रुपये झपट लिए हैं.
रोहतास: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, चोरी, लूटपाट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश के सासाराम जिले का है, जहां बैंक से दो लाख रुपये निकालकर लौट रहे शख्स के साथ दिनदहाड़े की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के डेहरी इलाके के नील कोठी की है. लूटपाट की पूरी वारादात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानाकरी के अनुसार सोमवार को डिहरी निवासी हरिद्वार सिंह एसबीआई की शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा झोला छीन लिया और आराम से फरार हो गए. घटना के संबंध में पीड़ित ने डिहरी थाना को सूचना दी है. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.
हाथ में झोला हथेली पर जान!दो सेकेंड और दो लाख की लूट. डेहरी ऑन सोन इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखिए.हाथ में एक व्यक्ति झोले में दो लाख रुपये लेकर जा रहा था तभी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बाइक का बैलेंस बिगड़ा जिससे बदमाश गिरने से बचे.सासाराम से रंजन की रिपोर्ट pic.twitter.com/vkdR9e9dPN
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 12, 2022
डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नील कोठी में होटल रूद्राक्ष बी के नजदीक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार अपराधियों ने शख्स से दो लाख रुपये झपट लिए हैं. मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि घटना के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. मामले में उचित कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें -