बिहार में बैखौफ घूम रहे हैं अपराधी, सिवान में दिनदहाड़े बैंक से इतने लाख की लूट
सीवान में दिनदहाड़े सात की संख्य़ा में पहुंचे अपराधियों ने शहर के यूनी मनी फाइनैंशियल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और आठ लाख विदेशी मुद्रा के साथ डेढ़ लाख नकद लूटकर फरार हो गए.
सीवान: सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक निजी बैंक में जमकर उत्पात माचाया. सात की संख्य़ा में पहुंचे अपराधियों शहर के यूनी मनी फाइनैंशियल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और आठ लाख विदेशी मुद्रा के साथ डेढ़ लाख नकद लूटकर फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने बैंक मैनेजर की जमकर पिटाई की और अन्य कर्मियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया.
घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाइपास की है, जहां लूट की इस बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है.लूट करने पहुंचे अपराधी हथियारों से लैस थे. इस लूट की इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर की नाकेबंदी की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है साथ हीं बैंककर्मियों से पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि दो दिन पहले हीं दरभंगा में 7 करोड़ की लूट की घटना को अपराधियों ने तब अंजाम दिया जब सीएम की कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक चल रही थी और अब दिन दहाड़े इस लूट की घटना ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस हाथ मलते रह जा रही है और अपराधी घटना को अंजाम देकर चंपत हो जा रहे हैं और कानीन की पकड़ से बाहर अगली घटना की रेकी में जूट जा रहे हैं.