गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां दिनदहाड़े लूट, छिनतई और रात में चोरी की वारदातें बढ़ गईं हैं. बेखौफ अपराधियों को पकड़ने में पुलिस भी लाचार दिख रही है. क्योंकि अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.
मामला नगर थाना के सिनेमा रोड का है. यहां एक होटल में मंगलवार को ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. होटल दुकानदार नंदलाल ने बताया कि मंगलवार तड़के ई-रिक्शा से चोर पहुंचे. फावड़ा से दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये नकद, इन्वर्टर, बैटरी और अन्य लाखों रुपये के कीमती सामान लेकर ई-रिक्शा पर ही लोड करके चोर निकल गए.
पहले भी कई मामलों का अब तक खुलासा नहीं
गौरतलब हो कि शहर में बीते 13 अगस्त को इसी रोड में बाटा के शो-रूम में चोरी हुई थी. इसके पहले जुलाई माह में आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. पीसी सिन्हा के थाने के पास स्थित मकान से सात लाख नगदी समेत 25 लाख की संपत्ति चोरी हुई थी. नगर थाने की पुलिस को अनलॉक में हुए लूट, छिनतई, चोरी जैसे किसी भी मामलों में अबतक सफलता नहीं मिली है. वहीं, गोपालगंज के सदर एसडीपीओ नरेश पासवान का कहना है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: भोजपुर में केस सुलह कराने के लिए किशोर को मारी गोली, एक साल पहले हुई थी पिता की हत्या