Gaya Firing: गया के शेरघाटी अनुमंडल कोर्ट परिसर में अचानक बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग की घटना में कोर्ट में तारीख पर आए बंदी फोटो खान और साथ रहे एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी है. लोजपा पशुपति पारस गुट के नेता अनवर अली खान की हत्या मामले में फोटो खान मुख्य आरोपी था जो जेल में बंद है. बुधवार को कोर्ट की तारीख पर सुरक्षाकर्मियों के साथ शेरघाटी अनुमंडल कोर्ट में लाया गया था. इस दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी.
वहीं, कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दो बदमाशों को धर दबोचा है. बताया जा रहा है करीब 10 से 15 राउंड बदमाशों ने गोली चलाई गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की घटना में बंदी फोटो खान के दाहिने हाथ और सुरक्षाकर्मी के बाएं हाथ में गोली लगी है. दोनो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस अधिकारी कोर्ट परिसर में पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि इस मामले पर जिले के कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार किया है.
लोजपा पशुपति पारस गुट के नेता अनवर अली खान की हत्या पिछले 27 सितम्बर को सैलून में दाढ़ी बनाते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में फोटो खान मुख्य आरोपी था जिसके बाद से वह जेल में बंद था. वहीं, घटना के बाद फोटो खान ने बताया कि उसे पहले से हत्या की आशंका थी. इसे लेकर उसकी पत्नी ने जिले के वरीय अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन भी दिया था.
घायल के परिजन ने बताई पूरी घटना
घायल आरोपी फोटो खान के भाई हफ़ीजुल्ला खान ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई थी उस समय वह अपने भाई फोटो खान के साथ था. इस दौरान पीछे और आगे से दोनों तरफ से 4 से 5 की संख्या में रहे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. कोर्ट में किसी दूसरे केस में पेशी था. पेशी होने के बाद उसे हाजत में ले जाया जा रहा था तभी फायरिंग की घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: Tiger Attack: बेतिया में बाघ ने महिला पर मारा झपट्टा, दहशत में ग्रामीण, पहुंची वन विभाग की टीम