बिहारः समस्तीपुर में 14 साल के बच्चे को अपराधियों ने मारी गोली, बारिश के समय घर के दरवाजे पर था खड़ा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या 11 की है घटना.बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश, पुलिस कर रही मामले की जांच.
समस्तीपुरः बीते 24 घंटे में तीन आपराधिक घटनाओं से जिले में दहशत जैसा माहौल है. बुधवार को लूट जैसी वारदातों के बाद गुरुवार को फिर बेखौफ अपराधियों ने एक बच्चे को गोली मार दी. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड 11 का है. यहां 14 साल के बालक को घर के बाहर गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है.
फायरिंग के बाद आराम से फरार हो गए सभी अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जितवारपुर निजामत पंचायत की वार्ड संख्या 11 में पुस्तकालय के नजदीक 14 वर्षीय निशांत अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था. इस दौरान तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोली लगने से निशांत घायल हो गया. घटना के बाद सभी अपराधी आराम से फरार हो गए.
घटना को लेकर कुछ भी नहीं बता रहे पुलिस अधिकारी
आनन-फानन में घायल मनोज कुमार यादव के बेटे निशांत को काशीपुर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. बताया जा रहा कि जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है और ऐसे में वर्षा के बीच घटना को अंजाम देने का मामला अलग लगता है. परिजन के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई करेगी. वहीं, घटना के बारे में कोई पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहा है.
यह भी पढ़ें-
सुपौलः दो ANM ने लगाया स्वास्थ्य प्रबंधक पर भेदभाव का आरोप, पीड़ितों ने कहा- दी जाती फंसाने की धमकी