Bihar News: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज और उनके प्रतिनिधि के धमकी मामले का अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि बीजेपी के पूर्व विधायक ललन कुंवर सहित उनके पुत्र सह वर्तमान में पिढोली पंचायत के मुखिया कुंवर अनुराग प्रताप पर बदमाशों ने शनिवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर जाने लेने की कोशिश की. हालांकि इस जानलेवा हमला में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पूरा मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढोली गांव का है.


पूर्व विधायक पुत्र ने दी जानकारी


पिढोली पंचायत के मुखिया सह पूर्व विधायक पुत्र अनुराग प्रताप ने बताया कि कुछ शराब माफिया जेल से छूटकर गांव आए हैं. शराब माफिया ने आज अहले सुबह मोबाइल पर धमकी दी और गाली गलौज करना लगा. उन लोगों को गाली देने से मना किया तो वे बोले कि तुम्हारे कारण मुझे जेल जाना पड़ा अब तुम्हारी और तुम्हारे बाप की जान कभी भी जा सकती है. जब पता चला कि मोबाइल पर धमकी देने वाला व्यक्ति गांव का ही है तब हम लोग उसके घर जाने लगे. इसी बीच रास्ते मे तीन चार लोग खड़े थे जो फायरिंग करने लगे. इस दौरान पिताजी बाइक से आ रहे थे उनके साथ उनका सुरक्षकर्मी भी था जब सुरक्षाकर्मी ने हथियार निकाला तब वो लोग हथियार लहराते हुए भाग गए.


सुरक्षाकर्मी के सूझबूझ से टला हादसा- पूर्व विधायक


बीजेपी के पूर्व विधायक ललन कुंवर ने बताया कि सुबह मेरे पुत्र अनुराग के मोबाइल पर किसी ने गाली दी थी. गाली गलौज के बाद वो गुस्सा में घर से निकला तो उसके पीछे मैं भी अपने गार्ड के साथ निकल गया. मौके पर पहुंचा तो कुछ लोग फायरिंग कर रहे थे उसी वक्त मेरे गार्ड ने हथियार निकाला तब सभी लोग वहां से भाग गए. बता दें कि ललन कुंवर 2010 से 2015 तक तेघड़ा विधानसभा के विधायक रह चुके हैं.


जांच में जुटी पुलिस 


तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढोली में पूर्व विधायक और उनके पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला के बाद तेघड़ा थाना की पुलिस और एसडीपीओ रविंद्र मोहन ने जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ रविंद्र मोहन ने बताया कि आज सुबह पूर्व विधायक और उनके पुत्र पर फायरिंग की बात सामने आई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. आवेदन के आधार पर जो भी आरोपी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Dussehra 2024: दशहरा की छुट्टी को लेकर शिक्षकों की मांग के समर्थन में गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश से क्या कहा?