गोपालगंजः फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में दवा के एक बड़े थोक कारोबारी की दुकान पर शनिवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के दौरान दवा लेने पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार को एक गोली लगी, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. दहशत फैलाने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद बाजार की दुकानें बंद हो गईं.
वहीं, सूचना मिलने पर फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी, मीरगंज इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार सिंह, मीरगंज थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी. फुलवरिया थानाध्यक्ष ने दवा के थोक करोबारी पवन गुप्ता और उनके पिता देव कुमार गुप्ता के अलावा दुकान के कर्मियों से भी घटना की जानकारी ली. अपराधियों के फायरिंग में दवा दुकान के गेट पर लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं, गोली लगने से घायल ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि एक अपाची बाइक पर सवार तीन हथियार से लैस अपराधी थे. दुकान के सामने अपनी बाइक रोककर एक राहगीर से पूछा कि पवन फॉर्मा किधर है. राहगीर ने बताया कि सामने है.
अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग की. उसके बाद दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. व्यवसायी पवन गुप्ता अपने काउंटर से जान बचाते हुए कमरे के अंदर चले गए. दवा दुकान के कर्मियों ने भी भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए आराम से निकल गए. फुलवरिया पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर दवा व्यवसायी से लिखित शिकायत मांगी गई है.
सीसीटीवी में कैद हो गए अपराधी
दवा दुकान पर गोली चलाने पहुंचे अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. फुटेज में एक अपाची बाइक पर तीन अपराधी दिख रहे हैं, जिसमें पिस्तौल से फायरिंग करते हुए तस्वीर दिख रही है. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए आराम से भागते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है.
एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी
पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने कहा कि दवा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग करनेवाले अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है, जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः एक-एक कर 4 बेटियों को मां ने तालाब में फेंका, 3 की मौत, एक अस्पताल में भर्ती