पूर्णिया: बिहार में नाइट कर्फ्यू के दौरान पूर्णिया में एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में अपराधियों ने 30 लाख से अधिक रुपये लूट लिए. लूटकांड को आधे दर्जन से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना रविवार की रात 10 बजे की बताई जा रही है.


जानकारी के अनुसार, रविवार की रात शहर में बारिश हो रही थी. इसकी वजह से लोग अपने घरों में थे. इस दौरान मरंगा थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. रात के तकरीबन 10 बजे तक ऑफिस खुला था और नाइट कर्फ्यू के दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया.


कंपनी का एक कर्मी भी हुआ घायल


वारदात के दौरान कूरियर कंपनी के एक कर्मी को अपराधियों ने मारकर घायल भी कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों के तांडव का शिकार ये कर्मी रात में कंपनी में मौजूद था जिसपर अपराधियों ने हमला करते हुए लूटकांड को अंजाम दिया.


बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से वीकेंड होने के कारण कूरियर कंपनी ने बैंक में कैश डिपॉजिट नहीं किया था. सोमवार को बैंक खुलता तो पैसे जमा होना था. इसीलिए इतनी बड़ी रकम ऑफिस में थी जिसे अपराधियों ने लूट लिया.


 सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कूरियर कंपनी के दफ्तर पहुंची और छानबीन शुरू की. मरंगा थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


कैमूरः बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत, एक शख्स गंभीर


बिहार: अररिया में 90 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई का तरीका जान रह जाएंगे दंग