वैशाली: बिहार के वैशाली में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोख पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार वैशाली जिले के बलिगांव में सुबह रोज की तरह एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी. तभी अचानक दो लुटेरे पहुंचे और भीड़ के बीच हाथों में पिस्टल लहराते काउंटर की तरह बढ़े.



इस दौरान लुटेरों ने सीएसपी में खड़े लोगों को धमकाते हुए एक तरफ हट जाने की चेतावनी दी और आगे बढ़ गए. इसके बाद वे काउंटर पर पहुंचे और सीएसपी से करीब 1 लाख 35 हजार लूट कर फरार हो गए. इधर, दिनदहाड़े सीएसपी में लूट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.


घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि तीन की संख्या में लुटेरे आए थे. एक लुटेरे ने बैंक की गेट पर कमान संभाली थी, जबकि दो लुटेरों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया और फिर बड़े आराम से फरार हो गए. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.