बिहार: डाकघर परिसर से एजेंट के सवा दो लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
प्रधान डाकघर परिसर से दिन दहाड़े एक एजेंट के बैग में रखे सवा दो लाख रुपये बदमाशों द्वारा लेकर भागने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस मामले में सबसे अहम बात ये है कि बदमाशों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![बिहार: डाकघर परिसर से एजेंट के सवा दो लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना Criminals looted more than two lakh rupees from post office agent, Whole incident captured in cctv ann बिहार: डाकघर परिसर से एजेंट के सवा दो लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/16003442/FotoJet-2021-01-15T190413.064.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: सदर थानाक्षेत्र के प्रधान डाकघर परिसर से दिन दहाड़े एक एजेंट के बैग में रखे सवा दो लाख रुपये बदमाशों द्वारा लेकर भागने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस मामले में सबसे अहम बात ये है कि बदमाशों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस संबंध में विद्यापुरी निवासी पीड़ित संगीत कुमार ने थाने में लिखित सूचना देकर रुपयों की बरामदगी के लिए समुचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित की माने तो वे अपनी माँ के नाम पोस्टल एजेंसी के लिए वे काम करते हैं और जमा निकासी के लिए वे खुद पोस्ट ऑफिस आते जाते रहते हैं.
गुरुवार की दोपहर वो सवा दो लाख रुपये एक काले रंग के बैग में लेकर प्रधान डाकघर सुपौल में जमा करवाने और पासबुक अपडेट करवाने आए. बैग लेकर प्रधान डाकघर सुपौल के प्रवेश द्वार के भीतर रखे टेबुल के पास बैठे थे तभी डाकघर कार्यालय के एक कर्मी ने उन्हें आवाज देकर बुलाया जिसके कारण वे टेबुल से काउंटर की ओर बढे इसी बीच एक अज्ञात अपराधकर्मी जो अपने मुँह पर मास्क लगाये हुए था. टेबल पर रुपये से भरा बैग लेकर मुख्य द्वार से बाहर भाग गया.दुसरा अपराधी डाकघर के आगे रोड पर बाइक स्टार्ट करके रखा था, उसी पर बैठ कर दोनो अपराधी फरार हो गये.
सूचना मिलते हीं सदर पुलिस स्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.दिन दहाड़े पोस्ट ऑफिस परिसर से हुई इस घटना में पुलिस के सामने अपरधियों को तलासना एक बड़ी चुनौती बन गई है. थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने इस मामले में कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)