Bihar Crime: नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने की फायरिंग, 80 घरों में लगा दी आग
Nawada News: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. लगभग 80 घरों में आग लगाने की घटना के बाद पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर कैंप कर रही है.
![Bihar Crime: नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने की फायरिंग, 80 घरों में लगा दी आग Criminals opened fire in Mahadalit Tola in Nawada and set 80 houses on fire Bihar Crime: नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने की फायरिंग, 80 घरों में लगा दी आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/07de705dc822324445346ff0a5eab5ab1726676603102624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Crime: बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार को फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. इस घटना में कई मवेशी भी जलकर मर गई. पीड़ित ग्रामीणों ने गोलीबारी व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. यह पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है. नदी किनारे बिहार सरकार की जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले किया गया है. गांव में आक्रोश और व्याप्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.
वहीं, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई. घटना के संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी.
कई मवेशी मरे
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी में कई मवेशी आदि जलकर मर गईं. घर का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है. लोगों के समक्ष खाने-पीने, रहने-सहने की समस्या हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई घटना के कारण लोग कुछ भी नहीं समझ पाए. अचानक गांव पहुंच कर दनादन गोली चलाना शुरू कर दी जिसके बाद अफरातफरी मच गई. गोली चलने की आवाज सुनकर लोग सहम उठे. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच घरों में आग लगा दी गई. इस दौरान वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.
BREAKING | बिहार के नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर
— ABP News (@ABPNews) September 18, 2024
- महादलित टोला में फायरिंग के बाद आग लगाई
- दबंगों ने 80 घरों में लगाई आग@Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXURgtc#BreakingNews #Bihar #Fire #ABPNews pic.twitter.com/acDARRclzU
एक साल पहले भी हुई थी गोलीबारी
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गत साल नवंबर महीने में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था तब पुलिस ने मामले में कोई ध्यान नहीं दिया. कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी रही जिसका नतीजा है कि आज गांव को आग के हवाले कर दिया गया है.
इन लोगों की घरों में लगाई आग
घटना में गोरेलाल, झपसी मांझी, संजय मांझी, नितय मांझी, रामचंद्र मांझी, भोला मांझी, तारा मांझी, ललिता देवी, अवधेश मांझी, मनोज मांझी, डोमा मांझी, डोमा रविदास, गेंदो मांझी, सुरेश मांझी, विजय रविदास, शोभा देवी, सरिता देवी, सुरुप मांझी, नवल मांझी, निलेश मांझी, रंजीत मांझी, साहेब मांझी, रंगुना मांझी, भोला मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अनिल मांझी, रामवृक्ष रविदास, सूरज रविदास, किशोरी रविदास, सिया रविदास, राजेंद्र मांझी आदि के घरों को फूंक दिया गया. तकरीबन 80-85 लोगों के घरों में आग लगाने की बात कही जा रही है.
फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
घटना की जानकारी होते ही फायर बिग्रेड की टीम कृष्णा नगर में घटनास्थल पर पहुंच. कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर में रखे सामान जलकर रख हो गए. अधिकांश घर फूस व खपरैल से निर्मित थे.
बड़ी संख्या में गांव पहुंची पुलिस
आगजनी की जानकारी मिलते ही एसडीएम-एसडीपीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई. अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में आगजनी की बात सामने आ रही है. क्षति का आकलन किया जा रहा है.
सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपितों के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की भी जानकारी मिली है. इस बाबत भी जांच की जा रही है. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
ये भी पढे़ं: Gopalganj News: गोपालगंज में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, सरकारी बस स्टैंड मामले में सीओ समेत 4 पर प्राथमिकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)