मोतिहारी: जिले के सूगौली थाना क्षेत्र के विषुनपुरवा रोड में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सटे बंधन बैंक में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाश ने हथियार के बल पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये और एक मोबाइल लूट कर (Motihari News) फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक जायजा लिया और बैंक कर्मियों से पूछताछ कर जांच में जूट गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इस घटना में शामिल बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
सेविंग एकाउंट खोलने के बहाने पहुंचे थे बदमाश- ब्रांच मैनेजर
घटना के बाबत बताया जाता है कि आधा दर्जन बदमाश लोन समूह के ब्रांच बंधन बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद बैंक के सभी कर्मचारी को हथियार दिखा खड़ा कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाबत ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि पहले ब्रांच में एक आदमी प्रवेश किया. इसके बाद एक कर्मी से सेविंग एकाउंट खोलने की बात कही. इसके बाद कर्मी ने कहा कि यहां सिर्फ लोन समूह का खाता खुलता है. इसी बीच उक्त बदमाश हथियार तान दिया. इसके बाद बारी-बारी से सभी बदमाश अंदर घूस गए और हथियार का भय दिखाकर वोल्ट का चाभी ले लिए और सभी बदमाश हथियार तान दिए. लॉकर से 366520 रुपये और एक मोबाइल कर लूट कर भाग गए.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है- एसडीपीओ
वहीं, घटना को अंजाम देने के दौरान दो बदमाश बाहर थे. घटना की अंजाम देने के बाद तीन-चार बाइक पर सवार सभी बदमाश मझौलिया के तरफ भाग निकले. इस घटना को लेकर मोतिहारी सदर के एसडीपीओ राज बताया कि सूचना मिली है कि सूगौली थाना क्षेत्र में समूह लोन देने वाली बंधन बैंक में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों की संख्या आठ बताया जा रहा है. बैंक एवं चौक-चौराहे दुकान में लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान की जा रही है. साथ ही बैक मैनेजर से पूछताछ के बाद कानूनी करवाई में स्थानीय पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Watch: 'नरेंद्र मोदी आएं, चक्कर लगाएं...', जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए अपने अंदाज में क्या बोल गए तेज प्रताप यादव?