गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने शुक्रवार दिनदहाड़े श्रीराम फाइनेंस और ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को निशाना बनाया. नगर थाने के बंजारी मोड़ के पास हथियार लहराते हुए अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित श्रीराम फाइनेंस और ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया और बाथरूम में बंद दिया. विरोध करने पर एक कर्मी के पैर में गोली भी मार दी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


करीब आधा घंटा तक अपराधी दोनों कंपनियों में लूटपाट करते रहे. पुलिस के अनुसार सायरन बजने की वजह से अपराधी लूट में विफल हुए और फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. 


ऑफिस खुलते ही दाखिल हुए बदमाश


बताया जाता है कि सुबह के करीब 10 बजे आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद बदमाश नकाब और हेलमेट लगाकर फायरिंग करते हुए श्रीराम फाइनेंस कंपनी के शाखा में दाखिल हुए और कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर बंधक बना लिया. कैश वाले स्ट्रांग रूम की चाबी मांगने लगे. विरोध करने पर श्रीराम फाइनेंस के कर्मी और कुचायकोट निवासी बबलू कुमार को पैर में गोली मार दी. कर्मी को गोली लगने के बाद सभी साथी दहशत में आ गए और चाबी ढूंढ़कर देने की बात कहने लगे. इस बीच तीन अपराधी श्रीराम फाइनेंस के सामने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की शाखा में घुस गए और यहां भी कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने लगे. अपराधियों को लॉकर रूम की चाबी यहां भी नहीं मिली. 


'आए हैं तो कुछ लेकर जाएंगे'


श्रीराम फाइनेंस के कर्मी बबलू कुमार ने बताया कि अपराधियों ने आते ही सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और महिला कर्मियों से मारपीट करने लगे. कैश रूम की चाबी मांगी, जब नहीं मिली, तो एक महिला कर्मी को गोली मारने के लिए पिस्टल तान दी, फिर विरोध किया, तो बबलू कुमार के पैर में गोली मार दी. अपराधियों ने कहा कि आए हैं तो यहां से कुछ लेकर जाएंगे. एक-एक कर्मियों के पॉकेट चेक कर मोबाइल और जिसके पास जितना कैश था, उसे लूट लिया. वहीं, सीसीटीवी और डीबीआर को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सायरन बज गया, तो सभी फरार हो गए. 


इंश्योरेंस कंपनी में भी कर्मियों से लूटपाट


अपराधियों का एक टीम श्रीराम फाइनेंस में थी, तो दूसरी टीम ठीक सामने ओरिएंटल इंश्योरेंस की शाखा में पहुंच गई थी. यहां नया कार्यालय खुल रहा था, तो व्यवस्था सुदृढ़ हो रही थी, इसलिए यहां ज्यादा कुछ नहीं मिला. ओरिएंटल इंश्योरेंस के कर्मी मैनेजर प्रसाद और रामाशीष शर्मा की पॉकेट से करीब 10 हजार रुपये कैश और मोबाइल लूट लिए. अपराधियों ने अन्य कर्मियों के पास भी तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. करीब 25 से 30 मिनट तक अपराधी दोनों कंपनियों में कर्मियों से लूटपाट करते रहे. इसी बीच सायरन बज गया. सायरन की आवाज सुनकर अपराधी भागने लगे. पुलिस के मुताबिक एनएच-27 से होकर थावे बाइपास वाली एनएच-531 से सभी अपराधी फरार हुए. 


जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा-एसपी


एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना को गंभीरता से लिया है. एसपी ने कहा कि लूट में विफल होने पर एक कर्मी को पैर में गोली मारी गई, जो खतरे से बाहर है. काउंटर से 10 हजार रुपये की लूट हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआइटी बनी है. एसआईटी छापेमारी कर रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: BJP Politics: सम्राट चौधरी बने उपमुख्यमंत्री तो BJP के अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन? अटकलों के बीच इन नेताओं की हो रही है चर्चा