Patna Crime: राजधानी पटना में लुटेरों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, लाखों की लूट
Bihar News: पटना में कंकड़बाग के कॉलोनी मोड़ के पास तनिष्क ज्वेलरी शॉप में चार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.
Patna Crime: राजधानी पटना में बड़ी लूट की घटना हुई है. शनिवार को बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. घटना कंकड़बाग के कॉलोनी मोड़ के पास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत की लूट हुई है. चार की संख्या के ग्राहक बनकर लूटेरे शॉप में पहुंचे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
दो बाइक से पहुंचे थे बदमाश
इस मामले को लेकर ईस्ट पटना के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि शनिवार की शाम लगभग 7 बजे की घटना है. मियां बाई तनिष्क में लूट की घटना हुई है. चार की संख्या हथियारबंद बदमाश शॉप में घुसे थे. एक मिनट 40 सेकंड में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. तीन लाख कीमत के आस-पास जेवरात और 50 हजार रुपये कैश की लूट हुई है. पुलिस की टीम छानबीन में लगी हुई है. रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. दो बाइक से बदमाश पहुंचे थे.
छह मोबाइल भी लेकर लुटेरे हुए फरार
आगे एसपी ने कहा कि चारों बदमाश मुंह ढक कर रखे थे. चारों बदमाश के पास हथियार थे. लूट के वारदात के दौरान ज्वेलरी शॉप में कोई भी ग्राहक अंदर नहीं था. शॉप के स्टॉफ के मोबाइल भी लेकर भी बदमाश भाग गए. छह मोबाइल लेकर भागने की जानकारी मिली है. वहीं, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.
बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में पूर्णिया लूटकांड काफी चर्चा में रहा था. इस घटना में बदमाशों ने करोड़ों की लूट की घटना अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई में सफलता भी मिली थी.
ये भी पढे़ं: Mobile Blast: सुपौल में युवक के जेब में मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बची जान, चार लोग घायल