सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोयला व्यापारी के मुंशी से 10 लाख रुपये की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित मुंशी दीपक ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है जो इलाके के विभिन्न चिमनी मालिकों को कोयला की सप्लाई करती है. इसको दौरान पैसा वसूल करने वह मधेपुरा से पीपरा के बसहा पहुंचा था, जहां बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
बदमाशों ने पिस्टल से वार भी किया
पीड़ित दीपक ने बताया कि मधेपुरा से पीपरा के बसहा में संतोष नाम के चिमनी मालिक से नौ लाख रुपये लेकर लिया था और अन्य किसी जगह से एक लाख लेकर जा रहा था. इस दौरान बसहा के पास ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक को रोककर पहले पिस्टल से मारा और इसके बाद कलेक्शन के 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बता दें कि दीपक कुमार छपरा का रहने वाला है, जो कोयला व्यापारी का मुंशी है.
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है- पुलिस
आगे पीड़ित ने बताया कि दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. ओवरटेक करके बदमाशों ने पहले रोका. इसके बाद मारपीट की. पैसों के साथ-साथ सहित मोबाइल फोन भी लूट लिया. वहीं, इस घटना के बाद पीपरा थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पिपरा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया है कि व्यवसायी द्वारा 10 लाख रुपये लूट की शिकायत की गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...