Bihar Crime: समस्तीपुर में प्राइवेट बैंक के मैनेजर से हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूट, 10 लाख रुपये लेकर हो गए फरार
Samastipur News: मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने शाखा प्रबंधक से लूट की घटना को अंजाम दिया है.
समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाशों ने बैंक प्रबंधक से हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट की वारदात (Samastipur News) को अंजाम दिया है. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखु का है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं, घटना की सूचना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
बैंक से महज कुछ दूरी हुई लूट की घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर चकशेखु स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन बैंक के शाखा प्रबंधक आदित्य कुमार अपने कर्मी सुधांशु कुमार के साथ शाखा से दस लाख रुपए लेकर बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. बैंक से महज कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए रुपये से भरा बैग लूट लिया. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश लूट की रकम के लेकर एनएच की ओर फरार हो गए. स्थानीय लोग और बैंक प्रबंधक ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी.
जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी- पुलिस
पुलिस घटनास्थल के आसपास और शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच कर रही है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बदमाशों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. लूट से संबधित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले पटना में अलर्ट मोड पर प्रशासन, ADG मुख्यालय से SOP जारी