पटना: राजधानी पटना में पत्रकार नगर थाना अन्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में दो बदमाशों ने शनिवार को पुलिस के ऊपर फायरिंग (Bihar Crime) शुरू कर दी, जिसमें राम अवतार नाम के एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है, घायल पुलिस कर्मी खतरे से बताया जा रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी में जुट गई है. पटना के एसएसपी ने बताया कि क्राइम मीटिंग के सभी थानों को चेन स्नेचिंग वाले इलाके में गश्ती बढ़ाने और वाहन चेकिंग अभियान के लिए निर्देश दिया गया था. इस दौरान पत्रकार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की है.


पटना के एसएसपी ने दी जानकारी


पटना के एसएसपी ने बताया कि सभी थानों को चेन स्नेचिंग और मोबाइल छिनतई वाले इलाके में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. संवेदनशील इलाकों में बदमाशों की गिरफ्तारी की जाए. इस निर्देश के बाद पत्रकार नगर थाना इलाके में थानाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इस कार्रवाई में तीन पुलिकर्मियों की टीम एक संदिग्ध का पीछा कर गली में गई थी. दो संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मी पर उसने गोली चला दी. संदिग्धों के पास पिस्तौल था.


संदिग्धों की गिरफ्तार के लिए लगातार की जा रही है छापेमारी


आगे एसएसपी ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान कर अलग-अलग टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी कर रही है. दोनों बदमाश बाइक से थे. घटना के समय पुलिस के जवान ने एक बदमाश को पकड़ लिया था लेकिन दूसरे बदमाश द्वारा फायरिंग के बाद वह छूट गया. इसके बाद भी बाइक को बरामद कर लिया गया है. सीसीटीवी से दोनों की पहचान हो गई है. दोनों किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अश्विनी चौबे का RJD पर तंज, बोले- 'वंशवाद के कई लोग बुरी तरह फंसे..., नीतीश कुमार भूल जाते हैं कि पीएम...'