सीतामढ़ी में अपराधियों ने अधिवक्ता लिपिक को मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा
घटना रजिस्ट्री ऑफिस के समीप की है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जख्मी हालत में लिपिक ने अपने छोटे भाई राजा कुमार को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचकर राजा ने अपने भाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
![सीतामढ़ी में अपराधियों ने अधिवक्ता लिपिक को मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा Criminals shot advocate clerk in Sitamadhi, accident happened during morning walk ann सीतामढ़ी में अपराधियों ने अधिवक्ता लिपिक को मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/0e98745070aebec16041b4a2c1e31b31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय स्थित डुमरा में गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक अधिवक्ता लिपिक को गोली मार दी. मॉर्निंग वॉक करने के बाद पुनौरा के बड़ी बाजार के रहने वाले नंद किशोर यादव घर लौट रहे थे. गोली लगने के बाद जख्मी होकर वहीं गिर पड़े. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि अधिवक्ता लिपिक हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. वे जैसे ही रजिस्ट्री ऑफिस के समीप पहुंचे कि बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. वे जमीन पर गिर गए लेकिन होश में थे. उन्होंने तुरंत मोबाइल से अपने छोटे भाई राजा कुमार को घटना की सूचना दी.
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर
परिजन के साथ पहुंचे राजा ने उन्हें बाइक से निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज करने वाले डॉ. वरुण सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी खतरे की बात नहीं है. स्थिति कंट्रोल में है और घबराने की कोई बात नहीं है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गई. घटनास्थल सहज चंद कदम पर न्यायिक पदाधिकारियों का आवास, कोर्ट, अधिवक्ता संघ भवन, सदर अनुमंडल व सदर डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों का कार्यालय है. एसपी आवास व थाना से आधा किमी से कम दूरी पर ही घटना हुई है.
डुमरा थाना के आलावा नगर व पुनौरा थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. सदर डीएसपी नर्सिंग होम पहुंचकर जायजा लिया. इधर, घटना की खबर सुनते ही आमलोग दहशत में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः लालू यादव के करीबी और RJD सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, घोटाले का आरोप
बिहारः कोरोना में सरकार की ओर से तय राशि से भी डबल रुपये लेता था यह अस्पताल, अब होगी कार्रवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)