बिहारः फायरिंग की आवाज से थर्रा उठा बांका, अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
Bihar Crime: बौंसी प्रखंड के बंधुआकुरावा सहायक थाना क्षेत्र के बघवा गांव की घटना है. डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया था लेकिन भागलपुर जाने के क्रम में मौत हो गई.
![बिहारः फायरिंग की आवाज से थर्रा उठा बांका, अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या Criminals shot and killed the young man in banka people scared from the sound of firing ann बिहारः फायरिंग की आवाज से थर्रा उठा बांका, अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/6b4cd17daa548534f93168d4babfd995_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: बौंसी प्रखंड के बंधुआकुरावा सहायक थाना क्षेत्र के बघवा गांव में अपराधियों ने रविवार की रात गांव के ही हुरो चौधरी के बेटे पंकज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पंकज का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर झारखंड सहित स्थानीय थाने में कई मामले दर्ज हैं. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोली मारने के बाद अपराधी भाग गए. जब परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली तो उसे जख्मी हालत में बौंसी स्थित रेफरल अस्पताल ले गए जहां डॉ. उत्तम कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि पंकज के पेट में तीन गोलियां लगी हैं, जिसके कारण काफी खून बह चुका है. हालांकि भागलपुर ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.
बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि युवक के शव का बांका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, मृतक पंकज चौधरी के भाई आनंद चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. घटना का कारण अंदरूनी विवाद बताया जा रहा है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक ही रात दो अलग-अलग घटनाओं से फैली सनसनी
बता दें कि रविवार की रात ही बौंसी थाना क्षेत्र में ही कटोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक भोला यादव के पुत्र प्रफुल्ल चंद्र उर्फ पप्पू यादव को अपराधियों ने गोली मार दी थी जिनका भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर का कहना है कि बरारी थाना (भागलपुर) से बयान आने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा. एक ही प्रखंड में एक ही रात गोलीबारी की दो घटनाओं से सनसनी फैल गई है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने दोनों गोलीबारी की घटना को गंभीरता से लिया है. इस मामले में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
इनपुट: (कुमुद रंजन राव)
यह भी पढ़ें-
समस्तीपुर में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडे चले, कई राउंड की गई फायरिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)