Bihar News: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के करीबी को अपराधियों ने मारी गोली, सिवान के डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच किया रेफर
Bihar News: घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे राजद विधायक सह बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सिवान के एसपी से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
सिवान: बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के करीबी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया हैं. घटना सिवान जिला के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा मंदिर के समीप की हैं, जहां अज्ञात अपराधीयों के द्वारा पूर्व मुखीया बैद्यनाथ चौधरी को गोली मार दी गई है. अपराधियों ने उन्हें चार गोली मारी है. इस हमले में पूर्व मुखिया बैधनाथ चौधरी बुरी तरह से घायल हो गए. सिवान सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय के देखरेख में कई डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया और बेहतर के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी यह चेतावनी
घटना की सूचना मिलते ही सिवान सदर के राजद विधायक सह बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सिवान सदर अस्पताल पहुचे. इस दौरान उन्होंने सिवान एसपी से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया. उन्होंने कहा कि बैधनाथ चौधरी के अपराधियों को जितना जल्दी हो सके पकड़ा जाए अन्यथा यह अच्छा नहीं होगा.
बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी आज सोहगरा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाने वाले थे. वहीं पर उनके खाने-पीने का इंतजाम किया गया था. वे सोहगरा मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले थे जिसकी व्यवस्था उनके करीबी पूर्व मुखिया बैधनाथ चौधरी कर रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार घायल कर दिया.
पीड़ित को डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. एम्बुलेंस के साथ विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी खुद अपनी गाड़ी से पटना के लिए रवाना हो गए. अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी एसपी से बात हुई है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का उन्होंने निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें
Hajipur News: बेटे ने मां को जलाकर मार डाला, छठ के दिन वैशाली के हाजीपुर में हुई यह वारदात