अपराधियों ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की गोली मारकर की हत्या, फिर मोबाइल का सिम लेकर हो गए फरार
मृतक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग का रहने वाला था.
![अपराधियों ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की गोली मारकर की हत्या, फिर मोबाइल का सिम लेकर हो गए फरार Criminals shot dead medical representative, then escaped with a mobile SIM ann अपराधियों ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की गोली मारकर की हत्या, फिर मोबाइल का सिम लेकर हो गए फरार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07033657/Screenshot_2020-10-06-22-01-19-515_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशाली: बिहार के वैशाली में पटना के एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार एनएच-19 पर बाइक से हाजीपुर आ रहे संजय कुमार को अपराधियों ने पानहाट के निकट रोका और ताबड़तोड़ 5 गोलिया मारी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. उस घटना में हैरत की बात ये है कि हत्या के बाद हत्यारों ने लूट की कोई कोशिस नहीं की, लेकिन हत्यारों मृतक के मोबाइल से सीम कार्ड लेकर फरार हो गए.
मिली जानकारी अनुसार मृतक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग का रहने वाला था. घटना के बाद वैशाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें ना तो मृतक संजय के हाजीपुर आने की कोई वजह की जानकारी है, ना ही उनके मोबाइल से सीम निकाले जाने की वजहों का अंदाजा है.
वहीं, वारदात के बाद हत्यारों द्वारा मोबाइल, सोने की चेन जैसी कीमती सामानो को ना ले जाने की बजाय मोबाइल के सीम को निकाल ले जाने को लेकर पुलिस उलझन में हैं. हत्या में जिस तरह से ताबड़तोड़ 5 गोलियों का इस्तेमाल हुआ है, इसको लेकर पुलिस को अपासी रंजिश की आशंका है.
घटना ने संबंध में मृतक के भाई ने कहा कि हमें नहीं पता संजय कुमार हाजीपुर किस काम से थे. इनके मोबाइल में 2 सिम रहता था. सिम क्यों नहीं निकाला गया इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि 5 गोली मारी गई है. मृतक के पास से मोबाइल बरमाद किया गया है, लेकिन उसमे सिम नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)