Bhagalpur News: भागलपुर में दवा दुकानदार के बेटे की गोली मारकर बुधवार की रात हत्या कर दी गई. युवक के सिर और सीने में गोली मारी गई है. मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे 26 वर्षीय रौनक केडिया के रूप में हुई है. बलराम केडिया ने बताया कि रात में वो घर लौट रहे थे तो देखा कि रास्ते में एक युवक गिरा पड़ा है. साथ चल रहे स्टाफ को उन्होंने कहा कि देखो तो किसके घर का बच्चा है गली में अंधेरा था, उन्होंने मोबाइल टॉर्च की रोशनी से देखा तो सदमे में आ गए, वो उनका ही बेटा था. इसके बाद पिता दहाड़ मारकर रोने लगे.
पिता के कारोबार में करता था मदद
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा रौनक उनके साथ बिजनेस संभालता था. दुकान से वह घर के लिए पहले निकला था. तीन घंटे बाद पिता दुकान बंद कर अपने दोस्त की दुकान पर चले गए वहां से लौटने के दौरान घर के पास ही लाश मिली. बता दें कि घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई है. रौनक को 3 गोलियां लगी हैं. मौके से पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए हैं. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
तातारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम जांच में जुटी है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि पैसों के डिमांड के लिए हत्या की गई है.
एसएसपी ने जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि रौनक रोज की तरह दवा की दुकान से घर लौटने से पहले शनिदेव मंदीर जाता था. प्रणाम करने शनिदेव की मंदिर वाली गली में जैसे ही वो पहुंचा वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने पॉइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं जिससे उसके सिर के आधे हिस्से का चीथड़ा उड़ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जांच के लिए एसआईटी की टीम बनाई गई है.
मौके पर पहुंचे एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. सीनियर ऑफिसर ने घटनास्थल की जांच भी की है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Arrah News: बैंक लूटने आरा आए तीन बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे