Bihar Crime: हाजीपुर में डिलीवरी बॉय को बदमाशों ने मारी गोली, लाखों के सामान और बाइक लूटकर हुए फरार, इलाके में दहशत
Hajipur News: मामला नगर थाना क्षेत्र का है. गोली लगने से घायल डिलीवरी बॉय को डायल 112 की पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
हाजीपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र में एनएच पर एक निजी कंपनी के डिलीवरी बॉय को बुधवार को बदमाशों ने गोली मारकर (Hajipur News) लाखों के सामान और बाइक लूटकर फरार हो गए. जख्मी हालत में डिलीवरी बॉय को डायल 112 की पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बाइक सवार तीन लुटेरों ने मारी गोली
घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के लालगंज मुख्य मार्ग के अदल बारी इलाके की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लुटेरों ने मोटरसाइकिल से ही डिलीवरी देकर लौट रहे निजी कंपनी के कर्मी को निशाना बनाया. डिलीवरी बॉय को गोली मार दी. गोली लगने से डिलीवरी बॉय जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. इसके बाद लुटेरों डिलीवरी बॉय के मोटरसाइकिल और लाखों के सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान गस्ती में घूम रही डायल 112 की पुलिस पहुंची और जख्मी डिलीवरी बॉय को इलाज के लिए जिला अस्पताल सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
तीन की संख्या में बदमाशों थे- पुलिस
जख्मी डिलीवरी बॉय की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के शिव शंकर शाह के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी डिलीवरी बॉय को अस्पताल लेकर पहुंची डायल 112 के पुलिस के अधियारी ने बताया कि गोली कांड की घटना है. मंगल विवाह भवन के पास से यह लड़का मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान बदमाश गोली मारकर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए. तीन की संख्या में बदमाशों थे. बदमाशों ने एक गोली मारी है.