कटिहारः आजमनगर थाना क्षेत्र की बघोड़ा पंचायत के पसतिया गांव में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में 58 वर्षीय किराना व्यवसायी लोबिन विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सालमारी भेजा गया.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोबिन विश्वास अपने घर के पास ही किराना दुकान के सामने बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश उन्हें घसीटकर ले जाने लगे तभी हमलावर बाइक लेकर गिर गए. यह वारदात देख आसपास के कई लोग आ ही रहे थे कि पकड़े जाने के डर से अपराधी मौके से भाग गए.


घटनास्थल से बरामद किया गया हथियार


सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया ललन विश्वास ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद थानाध्यक्ष अंजय अमन अन्य पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अपराधियों ने जिस हथियार को इस्तेमाल किया था उस घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया है.


डीएसपी ने की इस पूरे मामले की जांच


बारसोई अनुमंडल के डीएसपी प्रेमनाथ राम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. गोली साइड से निकल गई है. दुकानदार जख्मी हुआ है लेकिन खतरे से बाहर है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.


वहीं दूसरी ओर घायल व्यक्ति लोबिन विश्वास ने बताया कि दो शख्स बाइक से आए और पॉकेट से पिस्टल निकालकर उनपर गोली चला दी. कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. अपराधियों के साथ जद्दोजहद में उनकी गाड़ी को गिरा दिया था, लेकिन वह भागने में सफल हो गए.


यह भी पढ़ें-


बिहारः अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तार पर सुशील मोदी का RJD पर हमला, लालू यादव को लेकर कही ये बात


बक्सरः स्वास्थ्य मंत्री कहते बिहार में ‘फुल टाइट’ व्यवस्था, गांवों में बदहाली के आंसू रो रहे उप स्वास्थ्य केंद्र